सिलीगुड़ी,18 मई। डुआर्स और तराई के विभिन्न इलाकों में रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सुबह कालीझोरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके कारण सिक्किम जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। बंगाल-सिक्किम यातायात घंटों पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि बाद में सड़क रखरखाव कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटा दिया गया। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सकी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बताया कि सड़क कुछ समय के लिए अवरुद्ध थी। सड़क पुनः खुल गयी है। फिलहाल यातायात सामान्य है।