
कोलकाता, 16 मई । प्रख्यात खेल पत्रकार धीमान दत्त का निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी उम्र 67 वर्ष थी। शुक्रवार दोपहर अपने साल्ट लेक स्थित आवास पर
उन्होंने अंतिम सांस ली।
धीमान दत्त ने कई दशकों तक एक दैनिक समाचार पत्र के खेल संपादक का महत्वपूर्ण पद संभाला। कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब ने बयान जारी कर धीमान दत्ता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
धीमान दत्ता की कलम और कुशल लेखनी को पाठकों की भरपूर सराहना मिली। उन्होंने दशकों से अनगिनत खेल पत्रकारों को प्रशिक्षित किया।
उल्लेखनीय है कि धीमान दत्ता के पिता मुकुल दत्ता भी एक प्रसिद्ध खेल पत्रकार थे। धीमान कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब के सक्रिय सदस्य थे।