नई दिल्ली, 15 मई । रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कतर के दोहा स्थित लुसैल पैलेस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के जारी फुटेज में रिलायंस प्रमुख अमेरिकी वाणिज्य सचिव स्टीव लुटनिक के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।

राष्‍ट्रप‍ति ट्रंप के साथ मुकेश अंबानी की मुलाकात की वैश्विक व्यापारिक जगत में खूब चर्चा है। यह हाई-प्रोफाइल मीटिंग वैश्विक व्यापार और कूटनीति में मुकेश अंबानी के बढ़ते प्रभाव को दिखाती है। वे राष्‍ट्रपति ट्रंप के लिए कतर के अमीर की ओर से आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मिले। इससे पहले अंबानी को ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दोनों से अभिवादन करते देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की उनसे यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले जनवरी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, क्यूआईए ने पिछले कुछ सालों में रिलायंस के कारोबार में निवेश किया है। मुकेश अंबानी की गूगल और मेटा जैसी अमेरिकी टेक दिग्गजों के साथ भी अहम साझेदारी है। ऐसे में यह बैठक रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और निवेश संभावनाओं को और मजबूत करती है।