चंडीगढ़, 12 मई । सीज फायर के बाद पंजाब में हालात सामान्य होने लगे हैं। राज्य के 23 में से 18 जिलों में सोमवार से स्कूल खुल गए हैं जबकि पाकिस्तान की सीमा से सटे पांच जिलों में अभी भी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है।

पंजाब के सीमावर्ती जिलों में भी अब हालात कुछ सामान्य होने लगे हैं। इसके बावजूद अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट व बरनाला जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। रविवार रात गुरदासपुर जिले के बटाला, फिरोजपुर तथा पठानकोट क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया।

पंजाब के जालंधर में रविवार शाम चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। चारों पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। उन्होंने मंदिर में एक पुजारी से खाना मांगा। पुजारी को संदेह हुआ तो चारों भाग गए। इसके बाद जालंधर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जिन जिलों का के उपायुक्तों की तरफ से हालात सामान्य होने की रिपोर्ट दी गई है, वहां सभी स्कूल व कॉलेज खोल दिए गए हैं। कुछ जिलों से अभी भी हालत सामान्य होने की खबरें नहीं आ रही हैं। इसके चलते अभी स्कूल बंद रखे गए हैं। सोमवार शाम दोबारा रिव्यू करने के बाद फैसला लिया जाएगा।

—————