
हुगली, 11 मई। पाकिस्तान में हिरासत में लिए गए हुगली के बीएसएफ जवान पूर्णम साव की पत्नी रजनी साव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए स्थानीय सांसद कल्याण बनर्जी से अनुरोध किया। कल्याण बनर्जी ने आश्वासन दिया कि वह इसके लिए पहल करेंगे।
रविवार को कल्याण बनर्जी ने बताया कि जवान को वापस लाने के लिए शनिवार रात बीएसएफ महानिदेशक और प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव से बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार, भारत-पाक संघर्ष के कारण सैनिकों की वापसी को लेकर दुविधा की स्थिति है। शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार करते हुए युद्धविराम पर सहमति जताई। अब पुर्णम का परिवार उनकी वापसी की अपील कर रहा है, जिसे पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। पूर्णम की पत्नी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से 10 मिनट बात करना चाहती हूं। मैंने कल्याण दा को सूचित कर दिया है। मुझे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
जवान पूर्णम के पिता ने कहा कि दीदी को मामले को देखने दीजिए। हम मिलना चाहते हैं। हम 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लेंगे। मेरा बेटा लगभग तीन सप्ताह से पाकिस्तान में फंसा हुआ है। उनके पिता ने कहा कि वह 20 दिनों से पाकिस्तान में फंसा हुआ है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि उसे जल्द वापस लाया जाए। उसे फिर से सेना में शामिल होने दिया जाए। उसे देश की सेवा करने दो।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस बारे में बीएसएफ अधिकारियों से बात की थी। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब कोई विचार या योजना नहीं सुनी जाएगी।
रविवार को उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें अब काम करना होगा। मैंने कल रात बीएसएफ डीजी से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि वह घटना के बारे में अधिकारियों को सूचित करेंगे। मैंने पीएमओ अधिकारी से भी बात की। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह इस मामले के बारे में प्रधानमंत्री को सूचित करेंगे।