सिलीगुड़ी, 11 मई। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की तरफ से नौ सूत्री मांगों को लेकर रविवार को भक्तिनगर थाना का घेराव किया। संगठन के सदस्यों ने सेवक रोड संलग्न आईटीआई मोड़ से एक रैली निकाली। जो भक्तिनगर पुलिस थाना पहुंचकर समाप्त हुई। जहां संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में माहौल शांत हो गया। इसके बाद डीवाईएफआई के नेताओं ने पुलिस को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

डीवाईएफआई के एक प्रमुख सदस्य ने कहा कि अगर उनकी मांगें तय समय में पूरी नहीं की गई तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।