800 मरीजों की जांच, 250 को दिए चश्मे, 150 के होंगे ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 27 नवंबर। गुरूनानक जयंती के अवसर पर गंगा मिशन की ओर से कोलकाता के एस्प्लानेड में शहीद मीनार के निकट दो दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के दूसरे दिन सोमवार को लगभग 800 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रविवार को 400 मरीजों की जांच की गई थी।
शिविर में आए सभी मरीजों की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, आदि की जांच निशुल्क की गई। 400 मरीजों की आंखों की जांच की गई। 250 मरीजों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई। इन्हें गंगामिशन की ओर चश्मे निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
150 मरीज ऑवरेशन के योज्ञ पाए गए । इनका ऑपरेशन 16 दिसंबर को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता में निशुल्क किया जाएगा।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि ज्योतिसिंह ने बताया कि कोलकाता के मेयर बॉबी हकीम, सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरुबिंदर सिंह सिखो ने शिविर का अवलोकन किया। दोनों अतिथियों ने विशाल शिाविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका के प्रयासों की सराहना की
शिविर में डॉ गौरव सिंह, डॉ सौरव सिंह, डा.आर.सी. एल गुप्ता तथा सोमा बसाक की सेवाएं सराहनीय रही।