प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियां में लगी थी आग, कोई जनहानि नही

उज्जैन, 05 मई। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि मंदिर परिसर स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे जनरेटर में आग लग गयी, जिससे यह हादसा हुआ। लेेकिन श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर समय पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। आग बुझाने पर लगी हुई हैं।

इस संबंध में मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शंख द्वार के ऊपर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियां रखी हैं जिसमें गर्मी के चलते आग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।