सिलीगुड़ी, 04 मई। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत से नेपाल में प्रवेश करने से पहले छह म्यांमार नागरिकों को पकड़ा है। एसएसबी के जवानों ने खोरीबाड़ी महकमा के पानीटंकी सीमांत इलाके से सभी को पकड़ा है।

एसएसबी के अनुसार, शनिवार को नेपाल जाते समय एसएसबी के जवानों ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा। बारी-बारी से पूछताछ करने पर तीन अन्य लोगों की जानकारी मिली। जिनको एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे म्यांमार के निवासी है। भारत में प्रवेश करने के बाद दिल्ली में अवैध रूप से आधार कार्ड बनवाए थे। एसएसबी को आरोपितों के पास से कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।