सिलीगुड़ी, 04 मई। राजगंज ब्लॉक के मंतादारी इलाके में लापता महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला का नाम पुष्पा राय (38) है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुष्पा शनिवार सुबह अपने घर के पास के खेत में बकरियां चराने गई थी। तब से वह लापता थी। पुष्पा की काफी खोजबीन के बाद भी परिवार को उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुष्पा का शव उसके घर के पास एक तालाब में देखा। बाद में इसकी सूचना गाजोलडोबा चौकी की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के तरफ से बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।