कोलकाता, 01 मई । अक्षय तृतीया को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में मंदिर की तस्वीरें और प्रसाद बंगाल के घर-घर पहुंचाने की घोषणा की थी। गुरुवार को इस पर माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कटाक्ष किया है। साथ ही उन्होंने भाजपा की भी आलोचना की है।

गुरुवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “राम मंदिर की तस्वीरें और अक्षत चावल बांटने की घोषणा भाजपा ने की थी। उसी राह पर चलकर, ममता बनर्जी ने राज्य भर में जगन्नाथ मंदिर की तस्वीरें और प्रसाद बांटने की घोषणा की है। तृणमूल फिर से प्रशासनिक तौर पर सरकारी खर्च कर यह सब करेगी। प्रसाद के साथ में माननीया की तस्वीर जरूर होगी!! इसे कहते हैं संविधान की खिल्ली उड़ाना।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय शहर दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने तीन साल में मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों और इंजीनियरों को धन्यवाद दिया। मंदिर उद्घाटन के अवसर पर ममता बनर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का प्रसाद और चित्र हर घर तक पहुंचाया जाएगा। –