कोलकाता, 01 मई । बड़ाबाजार के मछुआ बाजार इलाके में मंगलवार शाम हुए भीषण अग्निकांड मामले में पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह आकाश चावला और गौरव कपूर को हिरासत में लिया गया। दोनों को होटल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस अग्निकांड में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे की है, जब मछुआ बाजार फलपट्टी स्थित ऋतुराज होटल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों ने हाइड्रोलिक लैडर की मदद से होटल में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 15 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।बताया गया है कि होटल में करीब 42 कमरे थे और ज्यादातर कमरों में खिड़कियां नहीं थीं, जिससे धुएं के कारण दम घुटने की समस्या और बढ़ गई। होटल में ठहरे लोग आग के दौरान बाहर निकल नहीं सके और दमकलकर्मियों को भी अंदर घुसने में काफी परेशानी हुई।

अग्निकांड के बाद से होटल मालिक आकाश चावला फरार था। पुलिस ने लगातार दबिश के बाद गुरुवार सुबह उसे और मैनेजर गौरव कपूर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल में फायर लाइसेंस समेत कई नियमों का उल्लंघन किया गया था।

प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कोलकाता नगर निगम के कमिश्नर की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जो यह पता लगाएगी कि आखिर होटल में आग कैसे लगी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। मृतकों में से अभी तक दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है।