आरक्षण विरोधी रही है कांग्रेस, मंडल कमीशन को डाला था ठंडे बस्ते में

पटना, 1 मई  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि लालू यादव तो कांग्रेस के पल्लू में पले हैं। जिस कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में रखा उसे लालू यादव ने समर्थन दिया था। उन्होंने जवाहर लाल नेहरु से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल को गिनाते हुए कहा कि ये सभी आरक्षण विरोधी हैं। दरअसल जातीय जनगणना पर लालू यादव की ओर से इसे अपनी उपलब्धि बताने और ‘संघियों को अपने एजेंडे पर नचाने’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कहीं।

पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। पिछड़े वर्ग को मजबूत करने लिए कानून लाए। वहीं जब एससी-एसटी वर्ग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया तो दलितों के हितों के लिए संसद में मोदी सरकार द्वारा उसके खिलाफ कानून लाया गया । इसी तरह गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया, जबकि कांग्रेस और लालू यादव हमेशा ही इसके उलट काम करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन आयोग को ठंडे बस्ते में डाला। ये लोग सामाजिक समरसता के विरोधी हैं। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को इस पूरे मामले पर बहस करने की चुनौती दी और कहा कांग्रेस द्वारा जातीय गणना का क्रेडिट लेने की बात करना अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना है।