कोलकाता, 30 अप्रैल ।आईसीएसई और आईएससी के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। इसमें पश्चिम बंगाल से आईसीएसई यानी कक्षा 10 में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 98.76 रहा ।

जबकि आईएससी यानी 12वीं कक्षा में उत्तीर्णता दर 98.75 प्रतिशत रही।

इस तरह दोनों श्रेणियों में छात्राएं छात्रों से आगे रही। पारंपरिक नियमों के अनुसार, बोर्ड ने इस वर्ष भी कोई मेरिट सूची प्रकाशित नहीं की है।

www.cisce.org, results.cisce.org, digilocker अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवार वेबसाइट पर परिणामों के पुनर्मूल्यांकन के लिए चार मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए पुनर्मूल्यांकन शुल्क एक हजार रूपए हैं।

गौरतलब है कि आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलीं। दूसरी ओर, कक्षा 12 आईएससी परीक्षाएं 13 फरवरी से पांच अप्रैल तक आयोजित की गईं थी।