
सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक के राजेंद्रनगर इलाके में मंगलवार सुबह आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आग दिए से लगी। आग में दिलीप और छोटू राय के घर पूरी तरह जल गये। स्थानीय लोगों के अनुसार, छोटू राय के घर से आग निकलते देखा गया। जो देखते-देखते पास के घर में फैल गई। इधर, लपटों को उठते देख आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग जुट गए। घटना की खबर मिलने के बाद दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रधान नगर थाने की पुलिस भी इस दौरान मौके पर पहुंच गई। बाद में वार्ड पार्षद संजय पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। संजय पाठक ने कहा कि स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका है, नहीं तो आग करीब 20 से 25 और घरों तक फैल सकती थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।