-सभी संदिग्धों को नंबर-टैग देकर भिक्षु गृह में रखा गया

सूरत, 28 अप्रैल । गुजरात सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा सर्च अभियान चलाकर क्राइम ब्रांच ने 134 संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर उन्हें सूरत शहर के रांदेर स्थित भिक्षु गृह में रखा है। इन सभी संदिग्ध लोगों से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और पश्चिम बंगाल की खुफिया एजेंसी की टीम पूछताछ करने सोमवार को सूरत पहुंचीं। टीमों ने इन सभी की पहचान के लिए नंबर और टैग देकर पूछताछ शुरू की है। इसकी रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।

सूरत क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध बांग्लादेशियों को दिए गए नंबर टैग एक प्रकार से पुलिस प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी पुलिसकर्मियों को दिए जाते हैं। इस नंबर टैग के आधार पर सभी की पहचान कर उनसे सख्त पूछताछ की जा रही है। आईबी की अलग-अलग टीमें इनसे भिन्न-भिन्न तरीके से जानकारी इकट्ठी कर रही हैं। पहले एक बार में चार संदिग्धों से पूछताछ की जाती है, फिर उन्हें अलग-अलग बुलाकर पूछताछ होती है। इसके अलावा आईबी टीम सभी संदिग्धों से उनके पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच कर रही है। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट भी बनाई जा रही है।

सूत्रों का दावा है कि सूरत में केन्द्रीय टीम और बंगाल की टीम मिलाकर कुल 25 लोगों की टीम जांच में जुटी है। इसके अलावा सूरत शहर पुलिस भी चार अलग-अलग स्तर पर उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ का केन्द्र बिन्दु सिर्फ संबंधित व्यक्ति तक सीमित नहीं होकर उनके सगे-संबंधी, अन्य शहरों में नेटवर्क, भारत में प्रवेश के मार्ग और तरीकों आदि तक रखा गया है।

—————