कोलकाता, 28 अप्रैल । कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी की सोदपुर शाखा में अत्याधुनिक साज-सज्जा से सुसज्जित नव निर्मित चिल्ड्रेन पार्क का लोकार्पण रविवार सुबह नौ बजे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं संस्था के ट्रस्टी अशोक कुमार तोदी के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर तोदी ने कहा कि गौ माता की सेवा करना सभी देवी-देवताओं की पूजा के बराबर है। उन्होंने सभी से निरंतर गौ सेवा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परम गौ भक्त सजन कुमार बंसल ने की। उन्होंने रमेश कुमार सरावगी एवं अनिल कुमार सरावगी को पार्क के सौंदर्यीकरण में दिए गए सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। बंसल ने कहा कि हम सब पूर्व जन्म के पुण्य के कारण आज गौ सेवा से जुड़े हैं। गौशाला भगवान श्रीकृष्ण का घर है और कार्यालय भगवान का मंदिर।

संस्था के अध्यक्ष एवं पार्क के सौंदर्यीकरण के प्रेरक रमेश कुमार सरावगी ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्क समाज को गौ भक्ति से जोड़ने का एक प्रतीक है। उन्होंने गौ संरक्षण और पूर्ण गौहत्या निषेध का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

सोदपुर शाखा के मंत्री गौरीशंकर कालुका ने स्वागत भाषण में सोदपुर शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग से पधारे श्री श्रद्धानंद सिंह ने हजारीबाग गौशाला के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया।

कार्यक्रम के दौरान पिंजरापोल की कामधेनु गौशाला से निर्मित ‘संजीवनी रस’ (इम्यून बूस्टर) और ‘धेनुका’ (बर्तनों की सफाई हेतु साबुन) का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गायिका सुश्री पद्मा बागड़ी द्वारा सस्वर गणेश वंदना और गो वंदना के पाठ से हुआ।

धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महामंत्री पवन कुमार टिबरेवाला ने किया,  कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने कुशलतापूर्वक निभाया। मंच पर श्री पुरुषोत्तम परसरामपुरिया और अनिल कुमार सरावगी भी उपस्थित थे।

महावीर बजाज, सुरेंद्र कुमार चमड़िया, सुभाष मुरारका, सुनील पहाड़िया, बिमल मलावत, अनुराग गुप्ता, श्रीकुमार बगड़िया एवं संदीप तुलस्यान ने  अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर  किया।