
जम्मू,, 28 अप्रैल । पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार सुबह डोडा जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ करना और आतंकी गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करना था।
इससे पहले श्रीनगर पुलिस ने भी आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्करों और सहयोगियों के ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। ये छापेमारी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में की गई थी। पुलिस के अनुसार श्रीनगर में 63 व्यक्तियों के घरों पर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में छापेमारी की गई। तलाशी अभियान का उद्देश्य हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करना था, ताकि किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके और उसे रोका जा सके।
इधर, कटरा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का पर्यटन पर भी बड़ा असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में पर्यटन बुकिंग में करीब 35 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। वजीर ने कहा कि हमारे आकलन के अनुसार अब तक लगभग 35 से 37 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी हैं।