
मुंबई, 27 अप्रैल । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि देश में स्वास्थ्य उपचार बुनियादी ढांचे के निर्माण पर बड़े पैमाने पर ध्यान दिया जा रहा है, विशेष रूप से इस वर्ष कैंसर के उपचार पर। उन्होंने बताया कि शीघ्र निदान और उपचार के कारण 90 फीसदी कैंसर मरीजों को 30 दिनों के भीतर उपचार शुरू हो गया है, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा गया है।
संभाजीनगर जिले के सरकारी कैंसर अस्पताल में रविवार को कैंसर के इलाज के लिए टू बीम यूनिट नामक अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी प्रणाली का उद्घाटन किया गया। इसी कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि 2019 में जिस स्थान पर उन्होंने भूमि पूजन किया था, आज वहां एक भव्य और आधुनिक अस्पताल खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य नीति में शीघ्र निदान, उपचार और रोकथाम पर जोर दिया गया है। इस दिशा में 200 डे केयर सेंटर इस वर्ष स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, नर्सिंग शिक्षा के लिए नई नीति बनाई गई है, जिसमें देशभर में 100 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। नड्डा ने बताया कि ट्रू बीम प्रणाली के माध्यम से उपचार को अधिक प्रभावी और सटीक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंसर न केवल मरीज को प्रभावित करता है, बल्कि उसके पूरे परिवार पर इसका असर पड़ता है। इस प्रणाली से एक मजबूत सहारा मिलेगा।
मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर में इस प्रकार की अत्याधुनिक कैंसर उपचार सुविधा पहली बार राज्य स्वास्थ्य प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि जीवनशैली में बदलाव के कारण कैंसर के मामले बढ़े हैं, और ट्रू बीम जैसे अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से अब अत्यधिक लक्षित रेडिएशन उपचार संभव हो गया है। अब तक मरीजों को ऐसे उपचार के लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जाना पड़ता था, जहां अत्यधिक मरीजों के दबाव के कारण भारी बोझ था। अब छत्रपति संभाजी नगर में यह सेवा उपलब्ध होगी, जो मराठवाड़ा और आसपास के जिलों के कैंसर मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रिफ, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अतुल सावे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबदास दानवे, राज्यसभा सांसद डॉ. भागवत कराड, सांसद सांदीपान भुमरे, मेडिकल शिक्षा सचिव धीरज कुमार, आयुक्त राजीव निवतकर, डीन डॉ. शिवाजी सुक्रे, राज्य कैंसर संस्थान के सलाहकार डॉ. कैलास शर्मा, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अरविंद गायकवाड, निदेशक डॉ. अजय चंदनवाले उपस्थित थे।