कोलकाता, 24 अप्रैल । कोलकाता के जोड़ासांको थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शराब पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त की गर्दन में टूटी हुई कांच की बोतल घोंप दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान 19 वर्षीय फैज़ल फाहीम के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, वह देर रात अपने दोस्तों के साथ मदनमोहन बर्मन स्ट्रीट में किसी स्थान पर शराब पी रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर एक दोस्त से उसकी बहस हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा बढ़ने पर एक युवक ने पास में रखी कांच की बोतल को तोड़ा और गुस्से में उसे फैज़ल की गर्दन में घोंप दिया। घटना रात करीब 2:15 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल फैज़ल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की मां ने जोड़ासांको थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर और कौन-कौन मौजूद था।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी जोड़ासांको क्षेत्र से इसी तरह की एक हत्या की खबर सामने आई थी, जहां 20 अप्रैल को एक युवक अचेत अवस्था में बरामद हुआ था। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। बाद में उसकी भी मौत हो गई थी और उस मामले में भी दोस्त पर हत्या का आरोप लगा था। गुरुवार को उस घटना में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।