कोलकाता, 24 अप्रैल । कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने देर रात छापेमारी कर दो फर्जी कॉल सेंटरों का भांडाफोड़ किया। इन कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों के नागरिकों से तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 16 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

अधिकारियों के अनुसार, ये फर्जी कॉल सेंटर कोलकाता के सेलिमपुर और बेहाला इलाकों में संचालित हो रहे थे। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, हेडफोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आधिकारिक शिकायतों के आधार पर शुरू की गई जांच के बाद की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन कॉल सेंटरों का किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह से कोई संबंध है या नहीं।

पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह खुद को तकनीकी सहायता प्रदाता बताकर विदेशी नागरिकों से संपर्क करता था और फिर उनसे धोखाधड़ी करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ में शामिल लोगों से और सुराग मिलने की उम्मीद है।