
कोलकाता, 23 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला क्षण है। मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए राज्य प्रशासन ने सभी जरूरी इंतज़ाम किए हैं। उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा कि आज (बुधवार) शाम 8:30 बजे तक कोलकाता में शवों के पहुंचने की संभावना है। दिल्ली स्थित हमारे रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय लगातार परिवारों के संपर्क में है। मैं स्वयं पूरे मामले पर नजर रख रही हूं और वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय रूप से काम में जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि नई जानकारी के अनुसार कश्मीर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा में हमारे राज्य के तीन लोगों की मृत्यु हुई है। यह हम सभी के लिए बेहद गंभीर घड़ी है। मृतकों में कोलकाता के बैष्णवघाटा निवासी बितन अधिकारी, साखेर बाजार निवासी समीर गुहा और पुरुलिया के झालदा निवासी मनीष रंजन शामिल हैं। कोई भी शब्द इन परिवारों के दुख को कम नहीं कर सकता, लेकिन उनका दिल पीड़ित परिवारों के साथ है। राज्य सरकार मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने और शोकग्रस्त परिवारों को हरसंभव मदद देने के लिए पूरी तरह तैयार है।