नई दिल्ली, 19 अप्रैल । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में मणिपुर की एक महिला ने इमारत की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान मणिपुर के बिष्णुपुर की 20 वर्षीय प्रियलक्ष्मी देवी खंगेबम के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह महिला सनलाइट कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत में पिछले साल अक्टूबर से एक रूममेट के साथ रह रही थी। शनिवार सुबह करीब 6.22 बजे उसकी मौत के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक वह महिला और रूममेट नोएडा में एक बीपीओ कंपनी में काम करती थी। मृतका की रूममेट ने प्रियलक्ष्मी के रोजगार और निवास के विवरण की पुष्टि की। इमारत की छत से लगे सीसीटीवी फुटेज में मृतका अकेले चलती और कूदती हुई दिखाई दे रही है, जो पहली नजर में आत्महत्या का मामला दर्शाता है। आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर ली गई है। जिला क्राइम टीम की मौजूदगी में मृतका के कमरे की जांच की गई है।

पुलिस के मुताबिक मृतका के फोन में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसकी गहरी भावनात्मक और मानसिक परेशानी का पता चलता है। उसने असफलता और अकेलेपन की भावनाओं को व्यक्त किया है। फिहाल पुलिस ने मृतका के परिवार को सूचित कर दिया है और शव को एम्स के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।