
काठमांडू, 17 अप्रैल । राजशाही के पक्ष में आंदोलित राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने अपने गिरफ्तार नेताओं की रिहाई के लिए काठमांडू में 20 अप्रैल को प्रदर्शन करने की घोषणा की है। आरपीपी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने कहा कि इनकी बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए जरूरत हुई तो उनके पार्टी के नेता कार्यकर्ता गिरफ्तारी भी दे सकते हैं।
पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद आरपीपी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने कहा कि राजशाही के पक्ष में आंदोलन के दौरान उनकी पार्टी के दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हुई है, जिसके विरोध में उनकी पार्टी ने 20 अप्रैल को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने काठमांडू के अधिकांश स्थानों को निषेधित क्षेत्र घोषित किया हुआ है। पार्टी ने इन्हीं निषेधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को राज्य में प्रायोजित हिंसा, लूटपाट, आगजनी और दो व्यक्तियों की हत्या का इल्जाम उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र और महासचिव धवल शमशेर राणा पर लगाते हुए उन्हें 20 दिनों से पुलिस हिरासत में रखा गया है। इनके खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाया गया है।