
नई दिल्ली, 15 अप्रैल । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर के मामले में चीन के अलावा दुनिया के बाकी देशों को राहत दिए जाने का असर आज पूरी दुनिया के बाजारों में साफ-साफ नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दो प्रतिशत से अधिक की मजबूती हासिल करने में सफल रहे। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।
टैरिफ वॉर की चिंता कम होने की वजह से अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करते रहे, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.79 प्रतिशत उछल कर 5,405.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 107.03 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,831.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,557.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 170.16 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की छलांग लगा कर 8,134.34 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 168.32 अंक यानी 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,273.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 580.73 अंक यानी 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,954.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। वहीं थाईलैंड के स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने के कारण सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में इकलौता शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,260.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 346.50 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,369 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,478.97 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 366.57 अंक यानी 1.88 प्रतिशत उछल कर 19,879.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,613.76 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 395.76 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,378.12 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,441.85 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,457.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।