हुगली, 06 अप्रैल । श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी रविवार को रामनवमी को मौके पर अपने लोकसभा क्षेत्र श्रीरामपुर के अंतर्गत चांपदानी में विभिन्न मंदिरों में गए और भगवान के दर्शन किए। इस मौके पर सांसद के साथ चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन सहित कई पार्षद एवं अन्य लोग मौजूद रहे। रामनवमी के दिन चांपदानी में के मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई। उत्सव के मिजाज में चांपदानी के लोगों में रामनवमी मनाई।

चांपदानी के अलग-अलग सात मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के बाद कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमलोग प्रत्येक वर्ष रामनवमी के मौके पर पूजा करते हैं और इस वर्ष भी कर रहे हैं। भाजपा का तो जन्म ही बंगाल में कुछ वर्ष पहले हुआ है। रामनवमी पर शस्त्रों के साथ  रैली निकालने को लेकर कल्याण ने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं वे लोग गलत कर रहे हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी  है जो नियम कानून नहीं मानती है। कल्याण ने कहा कि सारे गुंडे भाजपा में हैं और वे विभाजन की राजनीति करते हैं। जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं वे असल में हिन्‍दू हैं और जो नफरत की राजनीति करते हैं वो असल में हिंदू ही नहीं हैं।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि भाजपा का वह गुंडा कहां है जिसने रामनवमी पर एक करोड़ लोगों को साथ लेकर सड़क पर उतरने की बात कही थी। कल्याण बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम का गुंडा करार देते हुए कहा कि गुंडई करने पर मार पड़ेगी।