
कूचबिहार, 5 अप्रैल । जिले के निशिगंज के रिहायशी इलाके में शनिवार सुबह घुसे बाइसन पर वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह निशिगंज के मदन मोहन मंदिर से संलग्न इलाके में ग्रामीणों ने एक बाइसन को देखा। देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गई।
बाइसन की खबर पर स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े। भीड़ जुटने पर बाइसन निशिगंज-2 नंबर ग्राम पंचायत के छिटकीबारी गांव में मकई खेत में घुस गया। इधर, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बाइसन को काबू करने के लिए बक्सा वन्यजीव विंग के कर्मचारियों को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद बाइसन को ट्रेंकुलाइज कर काबू किया गया। सूत्रों के अनुसार, चूंकि तोर्षा नदी का पानी सूख गया है, इसलिए मक्के की तलाश में जानवर जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके की ओर आ रहे है। बहरहाल, बाइसन को काबू कर लिया गया है। बाइसन को पातलाखावा रेंज ले जाया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।