
सोनारपुर, 27 मार्च । रेल लाइन पार करते समय चलती ट्रेन से बाइक टकराने के कारण सियालदाह दक्षिण शाखा के डाउन कैनिंग रूट में गुरुवार को 40 मिनट तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही।
रेलवे पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोनारपुर के मथुरापुर वैन स्टैंड के पास एक युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय डाउन कैनिंग लोकल सोनारपुर से निकलकर कैनिंग की ओर जा रही थी। अचानक ट्रेन को आता देख युवक अपनी बाइक रेलवे ट्रैक पर फेंककर भाग गया। चलती ट्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना के कारण कैनिंग शाखा पर रेल सेवाएं लगभग 40 मिनट तक स्थगित रहीं।
सियालदह शाखा के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि हमने बार-बार जनता से रेलवे लाइन पार करने से मना किया है। लेवल क्रॉसिंग पर संकेतों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है। इन नियमों का पालन न करने पर दुर्घटनाएं होती हैं।