
सिलीगुड़ी, 20 मार्च । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में जयंतीका चाय बागान में असिस्टेंट मैनेजर की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक का नाम नीलांजन भद्र (48) है। वे अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज का निवासी थे।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे असिस्टेंट मैनेजर नीलांजन भद्र अपनी मोटरसाइकिल से चाय बागान के सेक्शन- 12 से गुजर रहे थे। रास्ते में एक फोन आया तो वह उसे उठाने के लिए रुके थे। आरोप है कि तभी उन पर चाय के पेड़ काटने वाले हसुएं से किसी ने हमला कर दिया। कई वार करने से उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी हत्या किसने की है। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, जयंतीका चाय बागान जयश्री समूह का एक बागान है। बागान में कोई श्रमिक अशांति नहीं थी। सामान्य कामकाज चल रहा था। ऐसे में यह रहस्य बना हुआ है कि असिस्टेंट मैनेजर की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गयी है।