
सिलीगुड़ी, 19 मार्च । बागडोगरा थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम तस्लीमा खातून और मोहम्मद अंसारुल है। दोनों सिलीगुड़ी के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात सूचना पर बागडोगरा के सिंगिझोड़ा मोड़ में अभियान चलाकर पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर महिला के पास से 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इेसके अलावा नकदी भी बरामद की गई है।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मालदा से नक्सलबाड़ी तक ब्राउन शुगर की तस्करी करने की योजना थी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज बागडोगरा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।