कोलकाता, 19 मार्च । संदेशखाली के पूर्व तृणमूल नेता शेख शाहजहां पर जेल में रहते हुए एक परिवार को धमकी देने का आरोप लगा है। परिवार ने प्रवर्तन निदेशालय  को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर 24 परगना के पुराना सरबेड़िया इलाके में रहने वाले मंडल परिवार ने आरोप लगाया है कि शेख शाहजहां के समर्थक मफिजुल मोल्ला ने दो दिन पहले उनके घर फोन किया था। परिवार के मुखिया रविन मंडल ने फोन उठाया, तो उन्हें कहा गया कि भाई ने फोन किया है, बात करो। इसके बाद कॉल पर मौजूद शख्स ने कहा, “मैं शेख शाहजहां बोल रहा हूं। बहुत बढ़ गए हो, बाजार को लेकर ज्यादा हंगामा कर रहे हो। तुम्हारे घर पर हमला होगा, बमबारी होगी, बाहर निकलना बंद कर दूंगा।”

मंडल परिवार का दावा है कि  बड़ा बाजार इलाके में स्थित ‘शेख शाहजहां मार्केट’ उनकी पैतृक जमीन पर बनाया गया है। परिवार का आरोप है कि शेख शाहजहां ने  इस जमीन पर जबरन कब्जा कर बाजार बनवाया था।

इस मामले को लेकर परिवार ने ईडी और सीबीआई से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने बाजार पर छापा भी मारा था। परिवार का कहना है कि शाहजहां और उनके समर्थक लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं ताकि वे शिकायत वापस ले लें।

परिवार की बुजुर्ग सदस्य शिखा मंडल ने कहा कि फोन पर धमकी मिलने के बाद हम डरे हुए हैं। घर के गेट को बंद करके बैठे हैं। बाजार जाने की हिम्मत नहीं हो रही। पड़ोसियों से सामान मंगवाना पड़ रहा है।

हालांकि, जिस नंबर से कॉल आया था, उसके मालिक मफिजुल मोल्ला ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, यह सब झूठे आरोप हैं।

शेख शाहजहां को पांच जनवरी को राशन घोटाले की जांच के दौरान ईडी की टीम पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसके खिलाफ जमीन कब्जे, अवैध उगाही और महिलाओं के शोषण के आरोप लगे, जिसके विरोध में संदेशखाली में बड़ा आंदोलन हुआ।————

इस मुद्दे पर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरा, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को “साजिश” बताया। फिलहाल शाहजहां 13 महीने से जेल में बंद हैं, लेकिन अब उन पर जेल से ही धमकी देने के आरोप सामने आ रहे हैं।