
आइजोल, 15 मार्च । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम राइफल्स और मिजोरम सरकार के बीच भूमि हस्तांतरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने असम राइफल्स के कैंप को आइजोल के केंद्र से जोखावसांग स्थानांतरित किए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि असम राइफल्स का स्थानांतरण मिजोरम के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान शाह ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से असम राइफल्स को स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी। आइजोल की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित स्थान के कारण यह स्थानांतरण जरूरी था। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ असम राइफल्स के स्थानांतरण का मामला नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण निर्णय है। आइजोल शहर के विकास के लिए स्थान की आवश्यकता थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह लंबित मांग पूरी हो गई है।”
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि यह फैसला केवल प्रशासनिक नहीं है बल्कि मिजो समुदाय के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कदम से आइजोल में शहरी विस्तार और आधारभूत संरचना के विकास को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही असम राइफल्स अपने नए स्थान से प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगी। यह स्थानांतरण मिजोरम के व्यापक विकास और आधुनिक शहर योजना के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।