
कोलकाता, 15 मार्च । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया शहर और आसपास के कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोनी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने यह कदम अफवाहों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया है।
राज्य के गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग के प्रधान सचिव द्वारा 14 मार्च को जारी आदेश में कहा गया कि इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए लिया गया है। यह प्रतिबंध 14 मार्च (शुक्रवार) से प्रभावी हुआ और 17 मार्च (सोमवार) सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा।
बीरभूम जिले में हाल ही में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। सरकार के आदेश में कहा गया कि इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल अफवाहें फैलाने और अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, इसलिए इसे अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है।
यह प्रतिबंध सैंथिया शहर और हतोरा ग्राम पंचायत, माथपालसा ग्राम पंचायत, हरिसरा ग्राम पंचायत, दरियापुर ग्राम पंचायत और फुलुर ग्राम पंचायत में लागू किया गया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस प्रतिबंध का असर केवल इंटरनेट सेवाओं पर होगा। वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। साथ ही, अखबारों के प्रकाशन और प्रसार पर भी कोई रोक नहीं लगाई गई है, ताकि सूचना के प्रवाह में कोई बाधा न आए।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी फैलाने से बचें। पुलिस सतर्कता बढ़ाए हुए है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।