कोलकाता, 13 मार्च । पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के विवादित बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले विधायकों को सत्ता में आने के बाद ‘ घसीटते हुए’ हाथ-पैर पकड़कर उठाकर फेंकने की धमकी दी। इस बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस के लालबाजार स्थित मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेता सुमन राय चौधरी ने कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त को ईमेल भेजकर इस बयान को संविधान का अपमान करार दिया और उचित कार्रवाई की मांग की।

शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा था, “तृणमूल कांग्रेस बंगाल के हिंदू समुदाय को खत्म करना चाहती है। उनकी पार्टी से जितने भी मुस्लिम विधायक जीतेंगे, उन्हें 10 महीने बाद घसीटते हुए सड़क पर फेंक देंगे।” उनके इस बयान के बाद राज्य में तीखी प्रतिक्रिया हुई। बुधवार को विधानसभा में इस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बिना नाम लिए अधिकारी पर निशाना साधा।

इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुमन राय चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा कि शुभेंदु अधिकारी का बयान न केवल संविधान के मूल भावनाओं का अपमान है, बल्कि यह अल्पसंख्यक समुदाय में डर का माहौल पैदा करने वाला है। कांग्रेस ने मांग की है कि पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे।

इसके अलावा, उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाने में कांग्रेस नेता अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर ने भी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर शुभेंदु अधिकारी 72 घंटे के भीतर अपना बयान वापस नहीं लेते और मुस्लिम विधायकों से माफी नहीं मांगते, तो विधानसभा में ही उन्हें सबक सिखाया जाएगा। मैं खुद 42 मुस्लिम विधायकों के साथ इसका नेतृत्व करूंगा। देखना चाहता हूं कि केंद्र की सुरक्षा बलों के साथ वे हमारा मुकाबला कर सकते हैं या नहीं।”