
कोलकाता 12 मार्च। रवींद्र सरोवर लेक में कंसर्न फॉर कलकत्ता की ओर से रविवार को द्वारा वॉक फॉर गुड हेल्थ का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व ओ.पी. झुनझुनवाला, (अध्यक्ष), नारायण जैन (सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष) और कंसर्न फॉर कलकत्ता की सचिव लेखा शर्मा ने किया।
डॉ. अंजुला बिनायकिया ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए वॉक की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। पवन पहाड़िया, जेके शर्मा, सुभद्रा घोष, जगत बैद, सीए आशीष कुमार, अशोक कुमार झा, रमेश सोवासरिया, मुजीबर रहमान, रमेश जे शेठ और अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।