मतदान दिवस पर 25 नवम्बर को रहेगा अवकाश

लेजर शो भी रखरखाव के लिए 21 से 28 तक बंद

उदयपुर, 20 नवम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ पर दीपोत्सव के दौरान पर्यटकों की रेलमपेल रही। देश के विभिन्न कोनों से उदयपुर घूमने पहुंचे पर्यटकों ने प्रताप गौरव केन्द्र के भी दर्शन किए और अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने केन्द्र को राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करने व भारत के गौरवमयी इतिहास को जानने का स्थल बताया।

केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि नवम्बर के महीने में दीपोत्सव के अवकाश के दौरान दस हजार से अधिक पर्यटक प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन करने पहुंचे। कई विद्यालय व महाविद्यालय विद्यार्थियों के समूह भी केन्द्र के दर्शन को पहुंचे। नवम्बर के पहले पखवाड़े के दौरान शाम को होने वाला वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्यगाथा’ में भी पर्यटकों का खासा उत्साह नजर आया। एक-दो दिन तो शो में बैठक व्यवस्था अतिरिक्त करनी पड़ी।

सक्सेना ने बताया कि फिलहाल आवश्यक रखरखाव के कारण 21 नवम्बर से 28 नवम्बर तक वाटर लेजर शो स्थगित रखा गया है। इस बीच, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन भी प्रताप गौरव केन्द्र में अवकाश रहेगा।