भोपाल, 11 मार्च। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब मध्य प्रदेश के स्कूलों में बम की धमकी मिल रही है। भोपाल में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने और नेशनल साइबर फोरेंसिक लैब (एनएसएफएल) के बाहर विस्फोटक सामग्री की सूचना का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही तीनों स्कूलों की जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला। टीटी नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने अफवाह फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। भोपाल के दो बड़वई स्थित पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को 10 मार्च को ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई कि उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। वहीं, खजूरी क्षेत्र में स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना मिली। इन घटनाओं के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की, लेकिन किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एक माह पूर्व भी भोपाल और इंदौर के स्कूलों को तेलुगू भाषा में धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था।गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले ने मंगलवार को बताया कि पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर 2:45 बजे स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिफ्यूजन टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वर्तमान में ई-मेल की सत्यता की जांच जारी है।टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को भी इसी प्रकार का धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड टीम स्कूल पहुंची और पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सेंट मेरी स्कूल में सुबह साढ़े 10 बजे मेल आई, जिसमें 2 बजकर 45 मिनट पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद डाग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला और सूचना झूठी निकली। जिन दो स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल मिली, अब स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेकर राज्य साइबर सेल और साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है। अब यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल से झूठी सूचना किसने और क्यों दी।खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 01 बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल इन घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है।———–