
जलपाईगुड़ी, 10 मार्च । जिले के मयनागुड़ी में यात्रियों से भरी एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। घबराहट में उतरने की कोशिश में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे एक सरकारी बस एनबीएसटीसी डीपो से निकलकर मालबाजार जा रही थी। दस बजे मयनागुड़ी स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने देखा कि बस के इंजन के सामने से धुआं निकल रहा है। घटना को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में शामिल हुए।
प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।