कोलकाता, 9 मार्च। टमकोर परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह गणपति बैंक्वेट सभागार में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र व गायत्री मंत्र के साथ हुई। संस्था के अध्यक्ष  आलोक चोरड़िया ने  स्वागत  भाषण देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारा टमकोर गांव (झूंझूनू, राजस्थान) आचार्य महाप्रज्ञ की जन्भूमि है। गांव की गोशाला के माध्यम से गौसेवा की जाती है।

इस अवसर पर  केसरी चंद चोरड़िया ने अपनी स्वरचित कविता सुनाई व पन्नालाल गिरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हमें अपने बच्चों को गांव से जोड़ने की जरूरत है।

इस अवसर पर संस्था ने  गांव के वरिष्ठ सदस्य छत्रसिंह छाजेड़, महेश कुमार माखरीया, ललित कुमार गिरिया, रणजीत सिंह कोठारी,सुनील कुमार गिरिया, बाबूलाल बंका को अंगवस्त्रम् ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में एस एम पी रसिया ग्रुप के सदस्यों ने अपने ढप व राजस्थानी लोक गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुमित्रादेवी अग्रवाल,रवींद्र अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, ओमकार पटवारी,अरुण अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल,अनिल माखरीया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में परामर्शक प्रताप सिंह चोरड़िया, विजय सिंह टांटिया, सेन कुमार भंसाली, महेश माखरीया ,कोषाध्यक्ष जगत टांटिया,महेंद्र गिड़ीया, मनोज गिड़ीया, दीपक गिड़ीया,संजय गिड़ीया,मनोज चोरड़िया, संदीप चोरड़िया सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे। कार्यक्रम का  संचालन संस्था के  सचिव सुशील गिड़ीया ने किया।