कोलकाता, 04 मार्च । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक बार फिर तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। दक्षिण बंगाल सीमांत की 67वीं वाहिनी के सजग जवानों ने सीमा चौकी सुतिया इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर 103 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, तीन मार्च की रात करीब 1:30 बजे सीमा पर तैनात जवानों को खुफिया जानकारी मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में अवैध सामान सीमा पार ले जाने की कोशिश कर सकते हैं। इस इनपुट के बाद जवानों ने तुरंत रणनीति बनाकर इलाके की घेराबंदी कर दी।

रात के सन्नाटे में जवानों की नजर तीन से चार संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो भारी बोरियां उठाकर तारबंदी की ओर बढ़ रहे थे। जवानों ने तस्करों को ललकारा, मगर खुद को घिरा देख वे बोरे छोड़कर अंधेरे और गांव की आड़ में फरार हो गए।

घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 50 बोरियों में पैक गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 103 किलोग्राम निकला। जब्त किए गए गांजे को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कस्टम विभाग, बनगांव के हवाले कर दिया गया है।

दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर हर तरह की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। लगातार निगरानी, सटीक ऑपरेशन और मजबूत रणनीति के चलते तस्करी की बड़ी कोशिशें भी सफल नहीं हो पा रही हैं।