
कोलकाता, 04 मार्च । महानगर कोलकाता के अहिरीटोला में ट्रॉली बैग फेंकने के मामले में वृद्धा सुमिता घोष की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।
मिली जाकारी के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त हथियार उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत मध्यमग्राम के बिरेशपल्ली स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। मंगलवार सुबह मध्यमग्राम थाने की पुलिस गिरफ्तार फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष को लेकर वहां गयी। जांचकर्ताओं के साथ गोताखोर भी थे। गोताखोरों ने तालाब में उतरकर हथियार बरामद कर लिया।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में मंगलवार (25 फरवरी) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दो महिलाएं सूटकेस के जरिए मानव अंगों को हुगली नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई। दोनों महिलाएं एक टैक्सी से अहिरीटोला घाट पहुंची थीं। जब वे नीले रंग का सूटकेस पानी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं तब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया। पूछने पर महिलाओं ने दावा किया कि इन बैगों में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब इन बैगों को खोला गया तो उसमें एक मानव शव मिला जिससे सभी हैरान रह गए।
सूत्रों के अनुसार, अपनी सास सुमिता घोष की हत्या करने के बाद उसके शव को तीन टुकड़ों में काट दिया गया। नीली ट्रॉली शव के अंगों से भरी हुई थी। मृतक के पैरों को ट्रॉली में लादने में कठिनाई होने के कारण, दोनों पैरों को हथियार से काट दिया गया। इसी हथियार का इस्तेमाल शरीर के अन्य अंगों को काटने के लिए किया गया था।
—————