सिलीगुड़ी, 1 मार्च । भारत-नेपाल सीमा के खोरीबाड़ी बंछाविटा इलाके में सशस्त्र सीमा बल ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद अफ्फान है। वह बिहार के किशनगंज का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल सीमा पर शुक्रवार को गश्त के दौरान मोहम्मद अफ्फान को संदिग्ध रूप में देखा। जिसके बाद उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो 203 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ के बाद देर रात एसएसबी ने आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।