कोलकाता, 1 मार्च । पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मारुति वैन गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक गैस टैंकर से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का कारण गाड़ी का टायर फटना हो सकता है।

शनिवार सुबह एक परिवार अपने मरीज को लेकर कोलकाता जा रहा था। मारुति वैन पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर के गुड़गांव इलाके से चलकर 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान तमलुक के कुमारगंज इलाके में वैन सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भयानक टक्कर हो गई।

हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को तमलुक स्थित ताम्रलिप्त गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

तमलुक थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन के अगले टायर के फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे गैस टैंकर से जा भिड़ा। दुर्घटना में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के थे, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन और गैस टैंकर को जब्त कर लिया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं, पुलिस दुर्घटना के अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।