शिमला, 28 फरवरी । हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 300 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जबकि कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

लाहौल-स्पीति जिला बर्फबारी से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। लाहौल-स्पीति में चौथे दिन भी भारी बर्फबारी हो रही है। अब तक यहां 2.5 से 5 फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे जनजीवन ठहर सा गया है। कई इलाकों में रास्ते बंद हो गए हैं, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है और लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं। कुल्लू जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने खराब मौसम को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है।

मनाली में एक फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी

पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी जारी है। मनाली शहर में एक फीट से अधिक ताजा बर्फबारी हो चुकी है, जबकि सोलंगनाला में 2.5 से 3 फीट और अटल टनल में करीब 4.5 फीट बर्फ गिर चुकी है। इस कारण मनाली से अटल टनल होते हुए लाहौल-स्पीति जाने वाला नेशनल हाईवे-3 बंद हो गया है। मनाली में कई स्थानों पर बर्फबारी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रशासन ने एवलांच की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और स्थानीय लोगों व पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

चंबा जिले की पांगी घाटी में हालात बिगड़े

चंबा जिले की पांगी घाटी में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। एक फीट से अधिक बर्फ गिरने के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रशासन ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। चंबा-जोत और चंबा-खज्जियार मुख्य सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं।

सिरमौर में नदियों का जलस्तर बढ़ा

सिरमौर जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश जारी है। जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से गिरी, बाता और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। भूस्खलन को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने आपात स्थिति के लिए टोल-फ्री नंबर 1077 जारी किया है।

शिमला जिले में भी बर्फबारी, कई सड़कें बंद

शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है। नारकंडा में बर्फबारी के कारण नेशनल हाइवे बंद हो गया है जबकि शिमला से रामपुर जाने वाले वाहनों को सुन्नी और सैंज मार्ग से भेजा जा रहा है। रामपुर सब-डिवीजन में 16 लिंक रोड ब्लॉक हो चुके हैं, जबकि 38 डीटीआर (डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर) और 19 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। डोडरा-क्वार में भारी बर्फबारी के कारण सभी सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। हालांकि, बीएसएनएल का मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है और पानी आपूर्ति बाधित नहीं हुई है।

कोठी में 120 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कुल्लू के कोठी में 120 सेंटीमीटर, शिमला के खदराला में 115 सेंटीमीटर, केलंग में 75 सेंटीमीटर, कल्पा में 46 सेंटीमीटर, कूकुमसेरी में 38 सेंटीमीटर और सांगला में 23 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल में भीषण शीतलहर चल रही है और कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है। कल्पा, केलंग, कूकुमसेरी, ताबो और सियोबाग में पारा माइनस में पहुंच चुका है।

चार मार्च तक खराब रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 4 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम खराब रहेगा, हालांकि इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 5 और 6 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है।

बस पर गिरे पत्थर, चालक-परिचालक घायल

इधर खराब मौसम के बीच आज सुबह करीब 6:50 बजे मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस पर बनाला के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से बस पलट गई। हादसे में चालक जसवंत सिंह और परिचालक अंकुश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नगवांई स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।