जय भवानी जय शिवाजी के जयकारों के बीच एकनाथ शिंदे ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभनगर,24 फरवरी । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को जय भवानी जय शिवाजी के जयकारों के बीच प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में सपरिवार पवित्र स्नान किया। उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्रियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी संगम में पवित्र स्नान किया। बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया।

संगम स्नान के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह महाकुंभ सामाजिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परिवर्तन का महाकुंभ है। यह दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ है। यहां करोड़ोंं करोड़ लोग आये न कोई छोटा न कोई बड़ा है। प्रयागराज पवित्र स्थल है। यहां गंगा यमुना सरस्वती का संगम होता है। प्रयागराज का यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है। सब लोग आये हैं।

उन्होंने महाकुंभ में इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम का आभार जताया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां पर सफाई से लेकर पीने का पानी और गाड़ियों की व्यवस्था कर रखी है। ऐसी व्यवस्था कोई नहीं कर सकता। अपने आप में रिकाॅर्ड है। महाकुंभ में आने का अनुभव अदभुत है।