नदिया, 23 फ़रवरी । नदिया जिले में कल्याणी थानांतर्गत घोड़ागाछा इलाके में एक मेले में शनिवार रात तकरीबन 12 बजे गैस बैलून सिलेंडर में विस्फोट होने से एक युवती की मौत हो गई जबिक तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है और कल्याणी जेएनएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृत युवती का नाम मुस्कान मंडल (24) है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मुस्कान का एक बच्चा भी है।

मृत युवती की सास ने बताया, खाना खाने के बाद मुस्कान ने उसने कहा कि वह मेले से होकर आ रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घोड़ागाछा स्कूल के मैदान में मिलन मेला चल रही थी। वहां, दो लोग स्थानीय क्लब के बगल में एक स्टॉल पर गैस के गुब्बारे बेच रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इस घटना में युवती समेत कुल चार लोग घायल हुए। अस्पताल ले जाते समय युवती ने दम तोड़ दिया। हालांकि, मेले के अधिकारियों का कहना है कि नुकसान बहुत कम हुआ क्योंकि उस समय वहां कम लोग थे। घटना के बाद प्रशासन ने मेले को बंद करने का आदेश दिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीन घायलों में गुब्बारा विक्रेता और उसका भाई शामिल है। कल्याणी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।