![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ओंकार-124.jpeg)
टोक्यो, 12 फरवरी । जापान ने अमेरिका से अनुरोध किया कि उसके स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों को टैरिफ से छूट दी जाए। यह टैरिफ अगले महीने लागू होना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत ट्रैफिक की घोषणा की है।
जापान टुडे समाचार पत्र की खबर के अनुसार, मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जापानी दूतावास के माध्यम से बुधवार को औपचारिक रूप से छूट का अनुरोध किया है। इस बीच प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने संसद में कहा कि सरकार जापान की अर्थव्यवस्था पर किसी भी संभावित प्रभाव की बारीकी से निगरानी कर रही है। सरकार छूट के लिए हर संभव कोशिश करेगी। महत्वपूर्ण यह है कि इशिबा की पिछले सप्ताह ट्रंप से मुलाकात हो चुकी है।
व्हाइट हाउस के अनुसार टैरिफ 12 मार्च से प्रभावी होगा। पिछले महीने पदभार संभालने के बाद यह ट्रंप का पहला सेक्टर-आधारित टैरिफ आदेश है। 2018 में अपने पहले राष्ट्रपति पद के दौरान भी ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने जो बाइडेन ने जापान सहित कई व्यापारिक साझेदारों को जो शुल्क मुक्त कोटा प्रदान किया था। जापान के वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2024 में जापान का यूएस-बाउंड स्टील निर्यात कुल 302.6 बिलियन येन था। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल निर्यात मूल्य का 1.4 प्रतिशत है।