![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ईडी-1.jpg)
कोलकाता, 12 फरवरी । पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार सुबह से ही ईडी की टीमें हावड़ा में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। जांच एजेंसी ने हावड़ा के कम से कम तीन स्थानों पर छापा मारा, जिसमें व्यापारियों के घर और गोदाम शामिल हैं।
बुधवार सुबह ईडी दफ्तर से अलग-अलग टीमें रवाना हुईं। इनमें से एक टीम हावड़ा के जगतवल्लभपुर के दक्षिण संतोषपुर में धान कारोबारी कृष्णपद माल के घर पहुंची, जबकि दूसरी टीम ने उनके गोदाम पर भी छापा मारा। इसके अलावा, हावड़ा के एक सहकारी समिति कार्यालय में भी ईडी की जांच जारी है।
इसी दौरान हावड़ा के श्यामपुर के ससाटी इलाके में व्यापारी पार्थेंदु जाना के घर पर भी ईडी ने छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, पार्थेंदु किसानों से धान खरीदकर विभिन्न राइस मिलों को बेचते थे और साथ ही ठेकेदारी के व्यवसाय से भी जुड़े थे। हालांकि, छापे के समय वे घर पर नहीं थे। परिवार के अनुसार, पार्थेंदु महाकुंभ में गए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर 2023 को ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। वह लगभग 14 महीने तक जेल में रहे। 15 जनवरी 2025 को विशेष ईडी अदालत ने 50 लाख रुपये के निजी मुचलके और 25-25 हजार रुपये के दो जमानती बांड पर सशर्त जमानत दी। उनकी रिहाई के कुछ ही दिनों बाद ईडी ने फिर से इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
इससे पहले, ईडी ने सितंबर और अक्टूबर 2024 में कोलकाता, हावड़ा सहित कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। 23 अक्टूबर को ईडी ने कोलकाता के बांगुर में व्यापारी महेंद्र अग्रवाल के घर छापा मारा था। इसके अलावा, हावड़ा के पांचला में एक राशन डीलर के घर, उलुबेरिया के उत्तर जगदीशपुर में राशन डीलर बटकृष्ण घोष के कई गोदामों और जगत्तल्लवपुर सहकारी कृषि विकास समिति के कार्यालय में भी छापे मारे गए थे।
अब, बुधवार को ईडी ने फिर से उसी सहकारी समिति के कार्यालय पर छापेमारी की, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि जांच एजेंसी राशन घोटाले में तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी को इस घोटाले में बड़ी साजिश के सुराग मिले हैं, और आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ सकता है।