कोलकाता, 11 फरवरी ।  पश्चिम बंगाल के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस नेता संतोष यादव की हत्या के मुख्य आरोपित राकेश साव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। बारासात पुलिस आयुक्तालय की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार रात उसे बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एसआईटी अधिकारियों सत्यनारायण पांडे और अरित्र चंद्र ने फेफना के एक दूरस्थ गांव में छापेमारी की। पुलिस जब पहुंची, तब राकेश और उसका साथी विशाल गहरी नींद में थे। दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल नेता संतोष यादव की हत्या के बाद से ही राकेश फरार था। पुलिस पिछले 11 दिनों से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार बचता रहा। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड से जुड़े और भी अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि हत्या की साजिश में और कौन-कौन शामिल था।

इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। तृणमूल नेताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है।