![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/समर्पण-ट्रस्ट-1.jpg)
ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर ‘समर्पण सम्मान समारोह
कोलकाता,10 फरवरी। समर्पण ट्रस्ट ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा,समाज सेवा, समाज निर्माण तथा व्यवसाय व उद्यमशीलता के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह कोलकाता महानगर की उन दिवंगत विभूतियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बना, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से समाज को मार्गदर्शन, नई दृष्टि और प्रेरणा प्रदान की।
ट्रस्ट ने इस आय़ोजन को प्रकृति व पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता से भी जोड़ा। मंचस्थ महानुभावों ने तुलसी के पौधे को जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिससे यह सम्मान समारोह परोपकार और परंपरा का अद्वितीय संगम बन गया।
महानगर के साल्टलेक स्थित निस्तारा बैंक्वेट में आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम पद्मश्री सज्जन भजनका व उनकी धर्मपत्नी संतोष भजनका को विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया गया।
समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बजाज ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा, “समर्पण ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों को मान्यता प्रदान करना है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दे रहे हैं।”
बजाज ने भजनका के व्यावसायिक नेतृत्व व समाज सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट तेरा तुझको अर्पण की भावना से प्रेरित होकर समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में पद्मश्री सजन भजनका को सपत्नीक सरला बिरला समर्पण शिक्षा अलख सम्मान, संदीप खंडेलिया को श्याम सुन्दर बेरीवाल समर्पण डायमंड बिजनेस अवार्ड, बनवारीलाल सोती को सपत्नीक साधुराम बंसल समर्पण समाज निर्माण सम्मान, पवन टिबरेवाल को सत्यनारायण बजाज समर्पण समाज सेवा सम्मान तथा संदीप गुप्ता को श्रीकृष्ण खेतान समर्पण युवा उद्यमशीलता सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मानित विभूतियों को सम्मान स्वरूप माला, श्रीफल, शाल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित पद्मश्री बिपिन जी गनात्रा को भी सम्मानित किया गया।
समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने इस मौके पर कि हम उन महान विभूतियों के योगदान को उचित सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी समाज की भलाई के लिए समर्पित की है और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्यों के माध्यम से बदलाव की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
ट्रस्ट हिंदी के प्रचार प्रसार व विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। मार्च महीने के अंत में अनुवाद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। समारोह में समर्पण ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पंचाग का लोकार्पण भी हुआ।
सम्मान समारोह के क्रम में मुंबई से पधारे गायक राजू दास ने भजन व गजलों की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। राजू दास के भजन व गजलों की प्रस्तुति पर उन्हें श्रोताओं की खूब वाहवाही मिली।
ट्रस्ट के जनसम्पर्क सचिव अभयुदय दुग्गड़ ने कहा कि समर्पण ट्रस्ट हमेशा से समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत रहा है।
समारोह की अध्यक्ष कर रहे वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर ने कहा कि महानगर में बहुत सारे सम्मान समारोह होते हैं। लेकिन महानगर के दिवंगत उद्योगपतियों व समाजसेवियों की स्मृति में इस समारोह का आयोजन प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।
ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य अमन ढेडिया ने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सलाहकार डा. जयप्रकाश मिश्र ने किया।
समारोह में ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, ललित कोठारी, प्रदीप शुक्ला, शंकर लाल अग्रवाल, सुभाष मुरारका, मनीष गौरीसरिया, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप मस्करा, राजेश सोंथालिया, अनुराग नोपानी यशपाल भवसिंगका, राजकुमार बोथरा, मोना अग्रवाल, राजीव जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, हरी सोनी, यश अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सावित्री रावत, आद्या अग्रवाल, विनोद शर्मा तथा मुकेश सिंहानिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण ट्रस्ट के श्यामलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल (पूर्ति), अभिषेक शरद, सोमनाथ अड़ूकिया, महेश भुवालका, पवन बंसल, पंकज भालोटिया, राजेश सिंघानिया एवं पंकज अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन आनन्द इवेंट द्वारा किया गया।